मसौरा टोल प्लाज़ा के पास रात में हुआ हादसा, दो गंभीर घायल जगदलपुर रेफर
कोण्डागांव। जिले के फरसगांव क्षेत्र में बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो यात्रियों की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायल दोनों को तत्काल जगदलपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो में कुल 12 लोग सवार थे, जो कोंडागांव से अपने गृह ग्राम बड़ा डोंगर (भैंसाबेड़ा) लौट रहे थे। हादसा कोंडागांव सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मसौरा टोल प्लाज़ा के पास देर रात हुआ। टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहत-बचाव टीमों ने तुरंत पहुंचकर घायलों को वाहन से बाहर निकाला।
सभी मृतक फरसगांव ब्लॉक के बड़ा डोंगर और भैंसाबेड़ा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे हादसे की जांच जारी है।
Author: Deepak Mittal









