देश का लाल अमर हुआ: शहीद राइफलमैन रंजीत कश्यप को गृहमंत्री विजय शर्मा ने दिया कंधा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। मणिपुर में असम राइफल्स पर हुए कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए बस्तर के वीर सपूत राइफलमैन रंजीत कश्यप का पार्थिव शरीर आज रायपुर पहुंचा। रायपुर एयरपोर्ट पर उनका अंतिम स्वागत पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान गृहमंत्री विजय शर्मा ने स्वयं कंधा देकर उन्हें अंतिम विदाई दी और पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

गृहमंत्री ने भावुक संदेश में लिखा – “ईश्वर शहीद आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति दें।”

श्रद्धांजलि सभा में मौजूद अधिकारियों, सैनिकों और नागरिकों ने शहीद रंजीत कश्यप की शौर्यगाथा को याद करते हुए कहा कि उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा। एयरपोर्ट पर सैनिकों और अधिकारियों ने फूल बरसाकर और मौन श्रद्धांजलि देकर उन्हें अंतिम विदाई दी।

अधिकारियों ने कहा कि रणजीत सिंह ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी वीरता और कर्तव्यनिष्ठा न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। शहीद का साहस आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाता रहेगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment