नगरीय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान हेतु
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
मुंगेली – राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत मतदान दिवस 11 फरवरी एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत मतदान दिवस 17 और 20 फरवरी को शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी शासकीय कार्यालयों व संस्थाओं में सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने आदेश जारी कर संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि नगरीय निकायों में अध्यक्ष व पार्षद पदों के लिए मतदान 11 फरवरी और त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान तीन चरणों में 17, 20 व 23 फरवरी को किया जाएगा।
