पुलिस हिरासत में हिस्ट्रीशीटर की मौत: परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, तीन पुलिसकर्मी निलंबित..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

कोरबा : कोरबा के बुधवारी बस्ती निवासी सूरज हथठेल की पुलिस हिरासत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। सूरज, हत्या के प्रयास सहित 14 मामलों में वांछित था। इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, दर्री पुलिस थाना क्षेत्र में एनटीपीसी ओल्ड साईलों के पास रेलवे क्रॉसिंग क्षेत्र में पुलिस ने सूरज को पकड़ा। उसे बाद में कोरबा पुलिस को सौंप दिया गया। मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाते समय डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच के आधार पर दर्री पुलिस के उन कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, जो इस मामले की जांच कर रहे थे।

सूरज की मौत की खबर से उसके परिजन और परिचित मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंच गए, जहां पोस्टमार्टम भी उनकी मौजूदगी में हुआ। मृतक की बहन ज्योति ने पुलिस पर पूरे परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनके छोटे भाई और बहन को भी धमकाया और डराया।

एडिशनल एसपी यूवीएस चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई गई है और 12 बिंदुओं पर आधारित मेमोरेंडम प्राप्त हुआ है, जिसकी जांच की जाएगी। जिला पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पुलिसकर्मियों को निलंबित कर पुलिस लाइन अटैच कर दिया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment