Heavy Rain Alert: अगले 7 दिन जारी रहेगा बारिश का दौर, IMD ने कई राज्यों में…अलर्ट जारी किया

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

देशभर के कई राज्यों में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय है। दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश ने लोगों को लंबे समय बाद गर्मी और उमस से राहत दी है, और यह राहत अभी जारी रहने वाली है।

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में बारिश का यह दौर अगले 7 दिनों तक, यानी रक्षाबंधन तक जारी रह सकता है।दिल्ली-NCR में जारी रहेगी बारिशमौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में आज से लेकर 9 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। आसमान में लगातार बन रहे बादलों की वजह से आज भी दिल्ली में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।UP-बिहार में भारी बारिश का अलर्टउत्तर प्रदेश: राज्य के 24 जिलों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 51 जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। बिहार: मौसम विभाग ने बिहार में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पटना, मुंगेर, नालंदा, लखीसराय, जमुई, बांका, कटिहार, नवादा, शेखपुरा, गया, बेगूसराय, मुंगेर और भागलपुर में तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है।इन राज्यों में भी बरसेंगे बादलराजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश: 2-3 अगस्त तक इन राज्यों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

पश्चिम बंगाल: 6 अगस्त तक कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। आंध्र प्रदेश: 7 अगस्त तक यहां अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश, गरज के साथ तूफान और तेज़ हवाएँ चल सकती हैं।पहाड़ों पर बादल फटने का खतरा, अमरनाथ यात्रा स्थगितपहाड़ों पर भी मॉनसून का कहर जारी है। ज्यादा बारिश के कारण कल तक जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश: आज कुल्लू, मनाली, शिमला, सोलन, मंडी, चंबा, ऊना और सिरमौर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कई जगहों पर बादल फटने का भी खतरा है। उत्तराखंड: मौसम विभाग ने अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी, गढ़वाल और चमोली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *