जे के मिश्र, जिला ब्यूरो चीफ, नवभारत टाइम्स, बिलासपुर
बिलासपुर – छत्तीसगढ़ के नागरिकों को आगामी 48 घंटों तक सतर्क रहने की आवश्यकता है, क्योंकि प्रदेश के कई जिलों में लू की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) रायपुर की ओर से जारी चेतावनी के मुताबिक, तापमान में तीव्र बढ़ोतरी के चलते हीट वेव का असर कई क्षेत्रों में महसूस किया जा सकता है।
मौसम विभाग ने बताया कि कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, जांजगीर-चांपा, रायपुर, बलौदा बाजार और बेमेतरा में अगले 24 घंटे के भीतर गर्म हवाओं का असर हो सकता है। वहीं, अगले 48 घंटे के दौरान कोरबा, दुर्ग, मुंगेली, बालोद, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और कांकेर सहित अन्य जिलों में भी गर्मी की तीव्रता बनी रह सकती है।
स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए जरूरी सुझाव:
शरीर में पानी की कमी न हो, इसके लिए भरपूर मात्रा में पानी व अन्य तरल पदार्थ लें।
दोपहर 12 से 4 बजे तक बाहर निकलने से बचें।
हल्के और सूती कपड़े पहनें, जिससे शरीर ढका रहे।
हीट स्ट्रोक के लक्षण दिखने पर तत्काल प्राथमिक उपचार करें – व्यक्ति को छांव में ले जाएं, शरीर पर गीला कपड़ा रखें और सामान्य तापमान वाला पानी सिर पर डालें।
राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मौसमी चेतावनियों को गंभीरता से लें और बच्चों व बुजुर्गों की विशेष देखभाल करें। आने वाले दिनों में हीट वेव की स्थिति और विकराल हो सकती है, ऐसे में सतर्क रहना ही सबसे बेहतर उपाय है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127127
Total views : 8131589