‘‘स्वस्थ्य नारी- सशक्त परिवार अभियान’’ का शुभारंभ, विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

मुंगेली विधायक एवं कलेक्टर-एसपी ने रक्तदान के लिए किया प्रेरित

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111

मुंगेली- जिले में 02 अक्टूबर तक चलने वाले ‘स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान’ का शुभारंभ आज विशाल रक्तदान शिविर के माध्यम से हुआ। शुभारंभ कार्यक्रम में मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, कलेक्टर कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

उन्होंने रक्तदान के लिए आमजनों को प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। इससे शरीर में नए रक्तकण बनते हैं। साथ ही शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती। इस दौरान अतिरिक्त कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने रक्तदान किया और आमजनों को जरूरतमंदों के लिए रक्त देने प्रेरित किया।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शीला साहा ने बताया कि अभियान के तहत जिला अस्पताल मुंगेली और सामुदायिक भवन में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। साथ ही जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों तथा स्कूलों में रक्तदान के प्रति जागरूकता कार्यक्रम और गोष्ठियों का आयोजन किया गया।

जिला अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम तक कुल 101 यूनिट रक्तदान किया गया। वहीं जिलेभर में 05 हजार से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment