बेमेतरा, छत्तीसगढ़: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एक बार फिर अपने सख्त रुख को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मंत्री जायसवाल बेमेतरा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) को फोन पर फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वे स्वास्थ्य केंद्र की जांच मशीन खराब होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारी को 24 घंटे में सुधार कराने का अल्टीमेटम देते हैं।
मंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि यदि मशीन तय समय सीमा में दुरुस्त नहीं होती, तो CMHO को सस्पेंड कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने जिले में MBBS डॉक्टरों की अनुपस्थिति को भी गंभीरता से लिया और सख्त निर्देश जारी किए।
गैरहाजिर MBBS डॉक्टरों पर एक्शन के निर्देश
मंत्री जायसवाल ने कहा कि जो MBBS डॉक्टर PG परीक्षा देकर छुट्टी पर गए हैं, उन्हें तत्काल नोटिस जारी किया जाए। यदि वे 7 दिनों के भीतर ड्यूटी पर वापस नहीं आते, तो उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
यह सख्त निर्देश उन्होंने बेमेतरा जिले के जेवरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PSC) के निरीक्षण के दौरान दिए।
मुख्य बिंदु:
🔹 24 घंटे का अल्टीमेटम:
स्वास्थ्य केंद्र की जांच मशीन तुरंत दुरुस्त की जाए, अन्यथा CMHO पर गिरेगी गाज।
🔹 अनुपस्थित डॉक्टरों को नोटिस:
PG परीक्षा के बाद ड्यूटी पर वापस न लौटने वाले MBBS डॉक्टरों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाए।
🔹 7 दिन की समय सीमा:
अगर निर्धारित समय में डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं लौटे, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई तय।
🔹 गैर-जिम्मेदाराना रवैये पर चेतावनी:
मंत्री ने साफ कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहती। मंत्री जायसवाल का यह सख्त रुख यह संदेश देता है कि अब स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में लापरवाही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।

Author: Deepak Mittal
