‘‘दाई-बबा’’ दिवस: जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में 04 जून को होगा हेल्थ मेला

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जनमानस और बुजुर्गों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु विशेष आयोजन

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- आमजनों तथा बुजुर्गों के बेहतर स्वास्थ्य लाभ के उद्देश्य से जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में 04 जून को ‘‘दाई-बबा’’ दिवस ‘हमारे बुजुर्ग, हमारे धरोहर’ की थीम पर हेल्थ मेला का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य आम जनता, विशेष रूप से बुजुर्गों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं उन्हें समुचित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

कलेक्टर कुन्दन कुमार ने विभिन्न विभागों को आपसी समन्वय के साथ स्वास्थ्य मेले को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभात चन्द्र प्रभाकर ने बताया कि “दाई-बबा दिवस” न केवल स्वास्थ्य सेवा की सुलभता का प्रतीक है, बल्कि यह समाज के वयोवृद्ध वर्ग के प्रति सम्मान और सेवा भावना को दर्शाता है।

मेले में सीएचओ, महिला एवं पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिनें तथा अन्य स्वास्थ्य अमला सक्रिय भूमिका निभाएंगे। जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरीश कुर्रे ने बताया कि हेल्थ मेले में बुजुर्गों की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच, दवा वितरण, योग अभ्यास, पोषण परामर्श तथा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं, माताओं एवं बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर मौजूद रहेगी और समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *