बचेली में GST उत्सव रिफॉर्म 2.0 जनता को मिली राहत, व्यापारियों में उत्साह

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

परिमल व्यापारी
संवाददाता बचेली ब्यूरो चीफ धर्मपाल मिश्रा बस्तर संभाग नवभारत टाइम्स 24 7

बचेली बाजार स्थित शॉपिंग सेंटर में भाजपा मंडल की ओर से आयोजित “GST आभार समारोह” में विधायक चैतराम अटामी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू किए गए GST 2.0 के तहत करों में की गई कमी के लिए आभार व्यक्त किया।

विधायक अटामी ने कहा, GST में कमी से उत्पादक, विक्रेता और उपभोक्ता सभी को लाभ हुआ है। इससे व्यापारिक प्रक्रिया सरल हुई है और उपभोक्ताओं को वस्तुएँ पहले से सस्ती मिल रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि GST 2.0 के तहत कर दरों को 5% और 18% तक सीमित किया गया है, जिससे घरेलू खर्चों में 27% से 30% तक की कमी आई है।

भाजपा मंडल अध्यक्ष अमलेंदु चक्रवती ने अपने संबोधन में कहा, GST में दरों में कमी ने राजस्व प्रणाली को पारदर्शी बनाया और स्थानीय व्यापारियों के लिए सुविधा बढ़ाई है। इस कदम से महिला उद्यमियों को कम लागत में उत्पादन और बिक्री के बेहतर अवसर मिले हैं, जबकि उपभोक्ताओं को वस्तुएँ उचित दाम पर मिल रही हैं।

कार्यक्रम में भाजपा के जिला एवं मंडल पदाधिकारी, नगरपालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, सभी पार्षद, विभिन्न मोर्चा और प्रकोष्ठों के प्रतिनिधि, व्यापारी वर्ग और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने “मोदी जी को धन्यवाद” और “GST से आमजन को राहत” जैसे नारों से कार्यक्रम की सफलता में योगदान दिया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment