स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वच्छता के संदेश के साथ शुरू हुआ अभियान
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111
मुंगेली- कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में जिले में 02 अक्टूबर तक ‘‘सेवा पखवाड़ा’’ का आयोजन किया जा रहा है। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडेय के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत मुंगेली में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का शुभारम्भ किया गया।
स्वच्छोत्सव की थीम पर आयोजित इस अभियान के अंतर्गत आमजनों को स्वच्छता के प्रति सोच बदलने एवं सामूहिक रूप से अपने गांव एवं क्षेत्र को स्वच्छ रखने में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडे ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य गांव में गंदे एवं कचरा ढेर जमा स्थान के साथ ही साफ-सफाई सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई के साथ-साथ आमजनों में स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता फैलाना है।

इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने, गांव-गांव स्वच्छ वातावरण बनाए रखने तथा व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्तर पर स्वच्छता अपनाने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष रामकमल सिंह परिहार, सभापति पवन पाण्डेय, सभापति राज साहू एवं सभापति रिंकू सिंह, मुंगेली जनपद पंचायत सीईओ राकेश साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।


Author: Deepak Mittal
