दुर्ग में खाना बनाने को लेकर दादी सास की हत्या, नाती बहू गिरफ्तार
ग्राम बोरी में हुए विवाद में हथौड़े से हमला, वृद्धा की मौके पर मौत
दुर्ग। जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में नाती बहू ने अपनी दादी सास की हत्या कर दी। घटना ग्राम बोरी की है, जहाँ 16 अक्टूबर को घर के अन्य सदस्य काम पर चले जाने के बाद दादी सास उर्मिला वर्मा (66 वर्ष) और नाती बहू रोशनी वर्मा के बीच विवाद शुरू हुआ।
पुलिस के अनुसार, दोपहर में उर्मिला वर्मा ने खाना खाने से इंकार किया और नाती बहू पर टिप्पणी की कि उसे खाना बनाना नहीं आता। इस पर आवेग में आकर रोशनी वर्मा ने घर पर रखे हथौड़े से दादी सास के सिर पर हमला कर दिया। हमले के बाद वृद्धा लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गई और कुछ ही देर में मौत हो गई।
पड़ोसी ने मृतका के पति को घटना की जानकारी दी। घटना के बाद नंदिनी पुलिस को शाम करीब 4:30 बजे सूचना मिली। थाना प्रभारी पारस सिंह ठाकुर ने बताया कि यह हत्या नाती और दादी के बीच लंबे समय से चल रहे तनाव और विवाद का परिणाम है। बताया गया कि दादी को 2023 में नाती ने रोशनी यादव से किया गया अंतरजातीय विवाह पसंद नहीं आया था।
पुलिस ने आरोपी नाती बहू रोशनी वर्मा को हिरासत में ले लिया है और मामले की विवेचना जारी है।

Author: Deepak Mittal
