शिव महापुराण कथा पर शहर मेँ निकली भव्य कलश यात्रा..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

1001 कलशों के साथ निकली शोभायात्रा

अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पूज्य गिरी बापू जी के श्रीमुख से श्रोता करेंगे कथा का श्रवण

निर्मल अग्रवालों ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- मुँगेली शहर के प्रतिष्ठित केशरवानी परिवार द्वारा आयोजित नौ दिवसीय शिव महा पुराण कथा का आज प्रारँभ हुआ। जिसमे 1001(एक हजार एक)कलश लेकर माता-बहने कलश शोभा यात्रा मेँ शामिल हुई। इसमेँ विशेष बात ये रही की शहर के साथ साथ दुरस्थ ग्रामीण क्षेत्र की माताऐँ बहनेँ इस कलश यात्रा मेँ सहभागी रही।


अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक परम पुज्य गिरी बापु जी के श्रीमुख सेआयोजित कलश यात्रा केशरवानी परिवार के निज निवास से प्रारँभ हुई, उसके पश्चात पडाव चौक पहुँची जहाँ पर रामकिँकर सिँह परिहार शेखर उपाध्याय, कोमल शर्मा, सुदामा देवाँगन, अजय ताम्रकार, जैकी राजेश के द्वारा कलश यात्रा का पुष्प गुचछ से स्वागत किया गया।


यात्रा आगे बढते हुए पुराना बस स्टेँड पहुँची जहाँ पर केशरवानी समाज के द्वारा ठँडा पेय पिलाकर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया, गोलबाजार मेँ मन्नु श्रीवास्तव, के द्वारा सभी को शीतल जल पिलाया गया,आगे गोलबाजार मे ही अमिताभ वैष्णव ने अपने परिवार के साथ सभी को जुस वितरित करते हुए कलश यात्रा मे पुष्पवर्षा की गयी, विवेक केशरवानी और राजेश केशरवानी के द्वारा भवानी साव राम लाल साव धर्मशाला के पास सभी कलश यात्रा मेँ शामिल श्रद्धालुऔ को पानी पिलाया गया, पुरे शहर भ्रमण पश्चात कलश यात्रा का समापन कथा स्थल कृषि मँडी प्राँगण मे समाप्त हुई
सभी श्रद्धालुओं के लिए भँडारे की व्यवस्था की गई।


पूज्य गिरी बापु जी के द्वारा आज शिव पुराण कथा के महत्व पर प्रकाश डाला गया साथ ही उन्होंने कहा कि शिवपुराण कथा जब तक चले तब तक श्रोता को सदाचार, सत्य,शाकाहार, क्रोध ना करनेँ और शाँत रहनेँ की शिक्षा दी गयी
कथा हर रोज दोपहर तीन बजे से छै बजे तक मँडी प्राँगण मुँगेली मे होगा आप सभी से आग्रह है शिवमहापुराण कथा का श्रवण हेतु कथा स्थल पहुँचे एवँ पुण्य का लाभ ले।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment