सामूहिक तुलसी विवाह व एकादशी उद्यापन का भव्य आयोजन…..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

सरगांव- सामूहिक तुलसी विवाह एकादशी उद्यापन 2024 बिल्हा अग्रवाल सेवा समिति के द्वारा संपन्न कराया जा रहा है। जिसमें 12 नवंबर मंगलवार को श्री राम मंदिर से भव्य बारात शोभायात्रा झांकियां सहित एवं शानदार आतिशबाजी के साथ मंगल संस्कृति भवन केशला तक जाएगी।

108 जोड़ों के द्वारा एकादशी उद्यापन की तैयारी की गई है। बाहर से आने वाले लोगों के लिए ठहरने और भोजन की उत्तम व्यवस्था है पूजा की सभी सामग्री व सामान पूजा स्थल पर समिति द्वारा ही दिया जाएगा।

सभी को शानदार शुभ आयोजन का अधिक से अधिक लाभ उठाने एवं पुण्य प्राप्त करने निवेदित किया गया है । 13 नवंबर बुधवार को हवन, ब्राह्मण भोज एवं भंडारा प्रसाद का आयोजन किया जाएगा।

सामाजिक और धार्मिक कार्यों में सदैव अग्रणी अग्रवाल समाज बिल्हा का यह उत्कृष्ट आयोजन समाज मे अपनी अलग छवि के लिए अग्रसर है।

निस्वार्थ भाव और निष्ठा लिए ऐसे आयोजनों औऱ सेवा कार्यो ने अग्रवाल सेवा समिति को समाज मे एक अलग ही दर्ज में लाकर अंकित किया है जो निश्चित ही अन्य सभी समाज वर्ग को प्रेरणा देने का कार्य करता है ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment