बालोद जिले के 03 हजार से अधिक जनसंख्या वाले ग्राम पंचायतों को बनाया जाएगा मॉडल..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बालोद : पंचायत सीईओ डाॅ. कन्नौजेचयनित ग्राम पंचायतों में कार्य योजना के क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु सीईओ जिला पंचायत ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने कहा कि राज्य शासन की मंशानुरूप जिले के 03 हजार से अधिक जनसंख्या वाले ग्राम पंचायत का माॅडल ग्राम पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा।

इसके अंतर्गत बालोद जिले के ग्राम पंचायत कुसुमकसा, सम्बलपुर (लो), कचांदुर, सिकोसा, कवर, मिर्रीटोला, पेण्डरवानी, पलारी, अरकार एवं अरमरीकला को मॉडल ग्राम पंचायत हेतु चयनित किया गया है।

उक्त चयनित ग्राम पंचायतों में माॅडल ग्राम पंचायत हेतु कार्य योजना निर्माण एवं क्रियान्वयन हेतु आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में डाॅ. कन्नौजे ने सबंधित ग्राम पंचायत के सचिवों कोे माॅडल ग्राम पंचायत के कार्य योजना निर्माण एवं क्रियान्वयन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन ग्राम पंचायतों के विकास हेतु अधोसंरचना के कार्यों के अलावा आंगनबाड़ी, भवन, बाजार निलामी तथा नियमित करों का आरोपण के साथ-साथ निजी घरों एवं शासकीय भवनों में सोख्ता गड्ढा एव व्यावसायिक परिसर का निर्माण हेतु कमेटी गठित की जाएगी। बैठक में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को इन चयनित ग्राम पंचायतों में विस्तृत कार्य योजना के निर्माण करने के निर्देश दिए हैं।

जिससे इन ग्राम पंचायतों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके। उप संचालक आकाश सोनी व अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment