निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका 03 अप्रैल को मुंगेली जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न प्रशासनिक एवं विकासात्मक गतिविधियों में शामिल होंगे। राज्यपाल श्री डेका दोपहर 02:00 बजे बलौदाबाजार से मुंगेली के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम 03:30 बजे जिला कलेक्टोरेट पहुंचेंगे और परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ से पौधा रोपित करेंगे।
वहीं मनियारी सभाकक्ष में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे। इस बैठक में जिले में संचालित शासकीय योजनाओं, विकास कार्यों एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं की प्रगति पर चर्चा होगी।
राज्यपाल शाम 05:30 बजे केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का जमीनी स्तर पर निरीक्षण करने के लिए जिले के विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे।
तत्पश्चात शाम 06:00 बजे सर्किट हाउस से राजभवन, रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। राज्यपाल के इस प्रवास को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। उनके दौरे को सफल बनाने के लिए कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं।
