राज्यपाल ने बैगा वनवासी बच्चों के प्रयास वनवासी पाठशाला को निर्माण के लिए किया आर्थिक सहयोग..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- विगत दिनों प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन सँस्था द्वारा अचानकमार अभ्यारण के वनग्राम बिसौनी में संचालित प्रयास वनवासी पाठशाला का बांस बल्ली से बना अस्थायी कच्चा निर्माण जो आंधी तुफान में पुरी तरह से ढह गया था।
संस्था के सदस्य 2025-26 में बच्चों की शिक्षा को लेकर चिंतित थे, इसकी चिंता संस्था ने सोशल मिडिया में उस टुटे हुए पाठशाला का विडियो वायरल किया था।


जिसे राज्यपाल श्री रमेन डेका के निज सचिव श्री शेखर डे ने देखा, उसके बाद तुरंत उन्होने राज्यपाल के संज्ञान में इस विषय को लाया और उन्हें जानकारी दिया की प्रयास संस्था द्वारा संचालित पाठशाला में राष्ट्रपति के द्तक पुत्र बैगा बच्चे पढते हैं।
अगले वर्ष उनके पढने के लिए बनाया गया अस्थाई निर्माण ढह गया है।

पुरी जानकारी लेने के पश्चात स्वत: सज्ञान लेते हुए राज्यपाल ने कहा की ये बच्चे कुछ दिनो पहले राजभवन हमसे मिलने आये थे, हम उन्हे सहयोग करेंगे तुरंत आज ही संस्था के खाते में 50,000/- तात्कालिक सहयोग हमारी तरफ से भेजिये और संस्था के सदस्यों को राजभवन बुलाइये हम और मदद करना चाहते हैं।


श्री शेखर डे सर ने तुरंत उक्त राशि संस्था के खाते में जमा कराते हुए
दुसरे दिन फोन के माध्यम से संस्था के सदस्य आकाशदीप गुप्ता को सुचना दी की आप राजभवन आकर राज्यपाल जी से मिलिए वे और राशि सहयोग करना चाहते है
राजभवन में राज्यपाल श्री रमेन डेका जी नेँ 3,00000/- (तीन लाख) रूपये प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन को देनें का एक पत्र संस्था को दिया और कहा की आपकी संस्था के खाते में राशि बहुत जल्द अंतरित कर दी जायेगी।


कुछ दिनों पहले प्रयास की टीम राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों के बैगा बच्चों को राजभवन लेकर गये हुए थे, राज्यपाल और पुरा स्टाफ उन बच्चों की आर्थिक और शैक्षणिक समस्याओ से पहले से ही आवगत थे। इसलिए उनकी संवेदना और चिंता इन बच्चों को लेकर पहले से थी.


इस सहयोग में विशेष रूप से राजभवन के मुख्य नियंत्रक श्री संजय विश्वकर्मा का राशि अंतरित के लिए कार्यालयीन औपचारिकताओं को पुरा करने में बहुत महत्वपूर्ण सहयोग रहा, संस्था ने उनके किये गये सहयोग के लिए उनको धन्यवाद प्रेषित किया है।


वनवासी बच्चो की शिक्षा के लिये राज्यपाल श्री रमेन डेका के द्वारा किये गये इस सहायता के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।
साथ ही राज्यपाल जी के निज सचिव के द्वारा बच्चों की तकलीफ को उनके संज्ञान में लाने के लिए, प्रयास की पुरी टीम ने उनका भी आभार व्यक्त किया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment