रायपुर |
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए एक ऐतिहासिक आवासीय परियोजना की शुरुआत होने जा रही है। यह उपलब्धि सांसद बृजमोहन अग्रवाल के सतत प्रयासों और दूरदृष्टि का परिणाम है, जिन्होंने CGEWHO (Central Government Employees Welfare Housing Organisation) को रायपुर में 1000 फ्लैट निर्माण की मंज़ूरी के लिए राज़ी किया।
🏗️ परियोजना की प्रमुख बातें:
-
रायपुर में 5 से 7 एकड़ बाधारहित भूमि पर बनेगी ये आवासीय कॉलोनी।
-
फेज़वाइज़ निर्माण प्रक्रिया में कर्मचारियों को किफायती, आधुनिक और सुरक्षित फ्लैट्स मिलेंगे।
-
यह छत्तीसगढ़ की पहली केंद्रीय आवासीय योजना (केंद्रीय विहार) होगी।
📩 CGEWHO के CEO गगन गुप्ता ने परियोजना को हरी झंडी देते हुए सांसद अग्रवाल को पत्र भेजकर भूमि आवंटन की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है।
🏛️ सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भूमि आवंटन के लिए राजस्व मंत्री, RDA अध्यक्ष, रायपुर कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त से औपचारिक अनुरोध किया है। जैसे ही भूमि उपलब्ध होगी, पहले चरण का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
🛠️ CGEWHO एक स्वायत्त निकाय है जो भारत सरकार के आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के अधीन काम करता है। यह संस्था “न लाभ, न हानि” मॉडल पर कार्य करती है और अब तक देशभर में 35+ सफल परियोजनाएं पूरी कर चुकी है।
🗣️ सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा:
“यह सिर्फ एक परियोजना नहीं, बल्कि सरकारी कर्मचारियों के सम्मान, सुविधा और जीवनस्तर में सुधार की दिशा में एक सशक्त कदम है। मेरा संकल्प है कि रायपुर के कर्मचारियों को शीघ्र ही अपना घर मिल सके।”

Author: Deepak Mittal
