बलौदाबाजार। जिले के सुहेला मेला स्थल के पास हुई गोपाल साहू हत्या कांड का पुलिस ने बड़े पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो अपचारी बालकों समेत कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच से पता चला कि यह हत्या मामूली झगड़े और पीछा करने के बाद सुनसान जगह पर चाकू मारकर की गई थी।
घटना की जानकारी और प्रारंभिक जांच
28 सितंबर की सुबह पुलिस को ग्राम सुहेला के मैदान में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर जाकर मृतक की पहचान गोपाल साहू (पिता: नैनसिंह साहू, निवासी ग्राम मुड़पार, थाना हथबंद) के रूप में हुई। प्रथम दृष्टया स्पष्ट हुआ कि अज्ञात व्यक्तियों ने हथियार से उसकी हत्या की थी। इस पर थाना सुहेला में अपराध क्रमांक 249/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस जांच और साक्ष्य जुटाना
हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए विशेष टीम गठित की गई। टीम ने मेला स्थल और आसपास संदिग्ध युवाओं की गतिविधियों पर नजर रखी। मौके पर मिले साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और 100 से अधिक गवाहों से पूछताछ के आधार पर दो अपचारी बालकों समेत सात आरोपियों को हिरासत में लिया गया।
आरोपियों ने कबूला जुर्म
पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार की। उन्होंने बताया कि वे मेला देखने आए थे, जहां उन्होंने एक अन्य व्यक्ति के साथ झगड़ा किया। इसके बाद शांति देवी स्कूल के पीछे के मैदान की ओर गए।
पीछा करने के बाद की हत्या
पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि मृतक गोपाल साहू ने आरोपियों का पीछा किया। आरोपियों को डर था कि वह उनकी शिकायत कर सकता है। इसके बाद उन्होंने मिलकर गोपाल साहू को पकड़कर बेरहमी से पिटाई की और पास में मौजूद चाकू से प्राणघातक वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
-
लक्ष्य ठाकुर उर्फ लक्की (19 वर्ष)
-
ठाकुर पाल (20 वर्ष)
-
समीर वर्मा (18 वर्ष)
-
रोशन यादव (23 वर्ष)
-
निखिल ध्रुव (19 वर्ष)
-
दो अपचारी बालक (नाम उजागर नहीं)
सभी आरोपियों को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। पुलिस ने कहा कि इस तरह की घटनाओं में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Author: Deepak Mittal
