
(गौतम बाल बोदरे) : बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। कोरोना महामारी के दौरान बंद किए गए कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव को फिर से बहाल कर दिया गया है। यह निर्णय केंद्रीय राज्यमंत्री और बिलासपुर सांसद तोखन साहू के अथक प्रयासों का परिणाम है।
तोखन साहू ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्रीय दौरे पर आम जनता से इस समस्या के बारे में जाना था। स्थानीय लोगों, छात्रों, कर्मचारियों और व्यापारियों ने प्रमुखता से ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी, जिसके बाद केंद्रीय राज्यमंत्री ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर इस पर चर्चा की। रेल मंत्री ने इस मुद्दे पर सकारात्मक निर्णय लेते हुए, ट्रेनों के स्टॉपेज को पुनः बहाल करने का आश्वासन दिया।

पुनः बहाल किए गए ट्रेनों के स्टॉपेज की जानकारी:
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने करगीरोड, बेलगहना और टेंगनमाड़ा रेलवे स्टेशनों पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति दी है। ये ट्रेनें इस प्रकार हैं:
1. करगीरोड रेलवे स्टेशन:
गाड़ी संख्या: 18477/18478
ट्रेन: पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस
2. बेलगहना रेलवे स्टेशन:
गाड़ी संख्या: 18241/18242
ट्रेन: दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस
3. टेंगनमाड़ा रेलवे स्टेशन:
गाड़ी संख्या: 18257/18258
ट्रेन: बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस
इस महत्वपूर्ण फैसले के बाद बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। क्षेत्रीय नागरिकों ने केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू को इस राहतकारी कदम के लिए धन्यवाद प्रेषित किया है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127285
Total views : 8131831