Gold & Silver Rate: सोने को लेकर खुशखबरी, चांदी की कीमत ने तोड़ दी दम

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

भारत में गोल्ड प्राइस जानने से पहले, 24 कैरट और 22 कैरट सोने के बीच की अंतर को जानना जरूरी है. 24 कैरट सोना सिर्फ 100 फीसदी शुद्ध सोना होता है जिसमें किसी दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. वहीं, 22 कैरट सोने में चांदी या तांबे जैसे अलॉयड मेटल मिलाया जाता है. 22 कैरट गोल्ड में 91.67 फीसदी शुद्ध सोना होता है. भारतीय सर्राफा बाजार के मुताबिक भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹81,480 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट के लिए ₹75,065 प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट के लिए ₹61,417 प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा भारत में आज 100 ग्राम चांदी का भाव 8800 रुपए है वहीं एक दिन पहले इसका भाव 8850 रुपए था.

दरअसल भारत में चांदी और उसके बने आभूषण वैसे ही लोकप्रिय हैं जैसे सोना और उससे बने गहने. सोने और चांदी का प्रयोग भारत में बहुतायत में होता है. इसलिए इसकी कीमतों में आय दिन बढ़त होते रहती है.

देश भर में सोने-चांदी के भाव में बदलाव जारी 

बता दें कि सरकार ने भी 1 जुलाई 2021 से हॉलमार्क को अनिवार्य कर रखा. अब गोल्ड पर तीन तरह के चिन्ह होते हैं. इनमें BIS लोगो, प्योरिटी का ग्रेड और 6 अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक कोड जिसे HUID भी कहा जाता है. 24 कैरेट का गोल्ड सबसे प्योर होता है लेकिन 24 कैरेट के गोल्ड के गहने नहीं बनाए जाते हैं. ज्वैलरी के लिए 18 से 22 कैरेट के गोल्ड का इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप शुद्ध सोने के गहने खरीदना चाहते हैं तो हॉलमार्क जरूर देखें. अगर हॉलमार्क ज्वैलरी नहीं है तो सोने खरीदारी नहीं करनी चाहिए.

शादी सीजन में सोने की खरीदारी के समय रखें खास ध्यान

ऐसे में शादी सीजन शुरू होने से पहले सोना-चांदी की खरीदारी करने का आप भी प्लान कर रहे हैं तो इन सभी बातों का ध्यान रखें, क्योंकि भीड़ और महंगाई की वजह से सोने की शुद्धता पर असर पड़ता है. अगर आपने पहले से गोल्ड की शॉपिंग कर ली है तब तो सही है और अगर अब तक आपने खरीदारी नहीं की है तो अपने विश्वसनीय दुकान पर ही जाएं और भाव से लेकर कैरेट तक का खास ध्यान रखें.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment