निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ ने शिक्षकों की वेतन विसंगति, क्रमोंनती और पूर्ण पेंशन की मांग को लेकर सरकार से आगामी बजट मे प्रावधान करने की मांग की है
संघ के जिलाध्यक्ष दीपक वेंताल ने बताया की प्रदेश के एलबी संवर्ग के शिक्षक प्रधानमंत्री की गारंटी अब तक लागू ना होने से नाराज है भाजपा के घोषणा पत्र मे सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने, क्रमोंनती वेतनमान देने, लंबित मंहगाई भत्ता और एरियर्स राशि देने का वादा किया गया था .
शिक्षक संगठन ने मांग की है की प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा की गणना कर पुरानी पेंशन दी जाये केंद्र सरकार की तरह 20 वर्ष की सेवा मे पूर्ण पेंशन का प्रावधान किया जाये इन मांगो को लेकर शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बेनर तले चरणबद्ध आंदोलन भी हो चूका है.
संघ के जिला सचिव नेमीचंद भास्कर एवं ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश देवांगन ने बताया की सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति, क्रमोंनती और केंद्र के सामान मंहगाई भत्ता देने का मुद्दा 2023 के विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र मे भी शामिल था शिक्षक संगठन ने पूर्व सेवा अवधि की गणना मिशन के तहत पांच प्रमुख मांगो को लेकर लगातार आंदोलन किया है.
इनमें सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर एलबी संवर्ग को क्रमोंत वेतनमान देने, पूनरीक्षित वेतनमान मे सही वेतन निर्धारण करने, पूर्व सेवा की गणना कर पुरानी पेंशन लागू करने, केंद्र सरकार के 2सितम्बर 2008 के आदेश अनुसार 33 वर्ष की बजाय 20 वर्ष मे पूर्ण पेंशन देने और लंबित 3प्रतिशत मंहगाई भत्ता 1जुलाई 2024 से एरियर्स सहित देने की मांग शामिल है।
