9 वीं एवं 11 वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदकू में सत्र- 2024-25 का स्थानीय परीक्षा परिणाम शाला प्रबंधन एवं विकास समिति ,जनप्रतिनिधियों तथा पालकों की उपस्थिति मे जारी किया गया। स्थानीय परीक्षा प्रभारी व्याख्याता मिथिलेश कुमार यदु द्वारा परीक्षा परिणाम जारी करते हुए बताया गया कि कक्षा नवमी का 68% तथा ग्यारहवीं कला संकाय का 78.94%, जीवविज्ञान संकाय का 95%, वाणिज्य संकाय का 100% परीक्षा परिणाम रहा।
कार्यक्रम में अतिथि एसएमडीसी अध्यक्ष सुनील साहू (सरपंच प्रतिनिधि), जनपद सदस्य एवं सभापति मनीष साहू,पालक भूषण पात्रे तथा प्रभारी प्राचार्य शंकरलाल साहू के करकमलों से नवमी कक्षा में प्रथम अंजू राजपूत द्वितीय तारणी, तृतीय मानसी एवं ग्यारहवीं कला में प्रथम स्थान चांदनी, द्वितीय अंजली, तृतीय प्रीति एवं जीवविज्ञान संकाय में प्रथम महेश कुमार, द्वितीय नीतीश कुमार, तृतीय वसुन्धरा राजपूत, वाणिज्य संकाय में प्रथम आँचल ध्रुव, द्वितीय दुर्गा नेताम, तृतीय स्थान गरिमा निषाद को अंकसूची, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

सभी अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा में सफ़लता प्राप्त करने पर शुभकामनाएं प्रदान की गई। आगे मन लगाकर पढ़ाई करने तथा समय का सदुपयोग करने कहा गया। कार्यक्रम मे स्वागत भाषण संस्था प्रमुख शंकरलाल साहू ने दिया एवं संचालन व्याख्याता विरेन्द्र कुमार सिंह तथा आभार प्रदर्शन व्याख्याता राजेश कुमार साहू ने किया। इस अवसर पर संस्था के शिक्षक, विद्यार्थी एवं पालकों की उपस्थिति रही।

Author: Deepak Mittal
