
शैलेश शर्मा : घरघोड़ा : रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पावरग्रिड चुहकीमार चौक के पास अपने बैग में महुआ शराब एवं भारी मात्रा में अंग्रेजी और देशी शराब लेकर बस का इंतजार कर रहा था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम रितेश पांडेय (उम्र 30 वर्ष), पिता दयासागर पांडेय, निवासी नरही, थाना नरही, जिला बलिया (उत्तर प्रदेश) हाल मुकाम तमनार चौक, पूंजीपथरा, रायगढ़ है ।
पुलिस द्वारा आरोपी के पास से बरामद की गई अवैध शराब :
– लगभग 5 लीटर महुआ शराब (कीमत ₹1,000)
– गोवा कंपनी की 20 नग अंग्रेजी शराब (कुल 3.6 लीटर, कीमत ₹2,600)
– 10 नग देशी प्लेन मदिरा (कुल 1.8 लीटर, कीमत ₹900)
कुल जुमला 10.400 लीटर अवैध शराब जिसकी कीमत करीब ₹4,500 है, जिसे मौके पर जप्त कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घरघोड़ा पुलिस की अवैध शराब पर कार्यवाही लगातार जारी है ।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146822
Total views : 8162031