
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव-परम पूज्य श्रद्धेय स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज के द्वारा प्रणीत गीता परिवार के माध्यम से संपूर्ण विश्व में 26 नवंबर से 11 दिसंबर मोक्षदा एकादशी गीता जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।
गीता पाठ के माध्यम से व्यक्ति के जीवन में संतुलन, उद्देश्य और जीवन दर्शन को गहरा करने का प्रयास है जो कि हर व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाता है।

श्री कृष्ण की कृपा से इस महोत्सव का आयोजन गीता परिवार बिलासपुर के द्वारा लगातार किया जाता जा रहा है।
इस उपलक्ष्य में महामाया चौक स्थित गायत्री प्रज्ञा पीठ ,सरकंडा बिलासपुर छत्तीसगढ़ में 8 दिसंबर रविवार को प्रातः 10:00 बजे से गीता पाठ का आयोजन किया गया दीप प्रज्वलन और प्रार्थना के साथ पाठ प्रारंभ हुआ एवं संपूर्ण 18 अध्याय का गीता पारायण कर आरती और प्रसाद वितरण,धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

इसके साथ ही प्रकाश त्रिवेदी एवं प्रमिला त्रिवेदी के 43 वैवाहिक वर्षगांठ पर पूजा अर्चना और बधाइयां दी गई। गीता परिवार के सदस्यों में अर्चना जोशी, प्रमिला त्रिवेदी ,प्रकाश त्रिवेदी, पुष्पा त्रिवेदी, श्रीकांत शर्मा ,अनीता शर्मा राजश्री दीवान, विनीता दुबे, संगीता तिवारी, रागिनी पांडे, निवेदिता पाठक ,वर्षा ताम्रकार , कस्तूरी राठौर के साथ ही स्थानीय लोगों में से देवी प्रसाद पटेल, बी आर पटेल, एस एस जायसवाल ,दिनेश कुमार, सीमा अग्रवाल, बाल साधको में से राजवीर त्रिवेदी, रुद्रांश त्रिवेदी,वैष्णवी त्रिवेदी, शिवांशी केसरवानी , कार्तिक कुमार गुप्ता, नंदिनी सिंह, वेदारथ नायर, अनुपम बाजपेई , विनी केसरवानी, आदि उपस्थित रहे। गीता पारायण कार्यक्रम श्रीकांत शर्मा के सहयोग से संपन्न हुआ है।

Author: Deepak Mittal
