सरगांव नगर मे गौवंश की उचित व्यवस्था कराने गौ सेवक ब्रजेश ने जन दर्शन मे दिया आवेदन….

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

सरगांव –  विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल में जिला सह संयोजक ब्रजेश शर्मा द्वारा अपने  दायित्व निर्वहन करते हुए निरंतर गौ सेवा का कार्य किया जा रहा है जिसमें नेशनल हाइवे में एक्सीडेंट हुए गौ वंश का उचित ईलाज आदि कराते  है .

और बेहतर ईलाज और संरक्षण के लिये उसे पशु चिकित्सक सरगांव की जानकारी में छितापुर गौ शाला भेजते  है जिसमें प्रति गौ वंश का 1,500/- शब्दों में पन्द्रह सौ रूपये वाहन भाड़ा लगता है ।ऐसे उनके द्वारा पशु चिकित्सक के जानकारी में 41 गौ वंश को गौशाला भेज जा चूके है।

जिसमें उनही को निजी खर्च वहन करना पड़ता है। हाई कोर्ट के निर्देश के बावजूद भी नगर पंचायत सरगांव के रोड में घुम रहे निराश्रीत गौ वंश को रोड से हटाया नहीं जाता है जिसके कारण आने जाने वाले के साथ भी रोजाना 8 से 10 गौवंश दुर्घटना के शिकार होते है। जिससे जान मान का खतरा बना रहता है।

इसके लिये ब्रजेश शर्मा  द्वारा जिला कलेक्टोरेट मुंगेली में आयोजित जनदर्शन में आवेदन के माध्यम से मांग किया गया है की गौवंश को सुरक्षित रोड से हटाकर सुरक्षित स्थान पर रखा जाये जिससे लोगो की जान – मान की सुरक्षा हो सके व सरगांव पशु चिकित्सालय में आधुनिक मशीनों, एक्स रे मशीनों के साथ सर्जन डॉक्टर की व्यवस्था कराये ताकि एक्सीडेंटल गौवंश की सही से ईलाज हो सके व गौशाला ले जाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था कराने की मांग की है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment