गौ सेवा संकल्प अभियान, ग्राम पंचायत फरहदा में पशुपालन जागरूकता अभियान

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- जिले में कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडेय के मार्गदर्शन में गायों की सुरक्षा, सेवा एवं संरक्षण के लिए गौ सेवा संकल्प अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान के तहत जिले के ग्राम पंचायत फरहदा में “गौ सेवा संकल्प अभियान” के तहत पशुपालन जागरूकता अभियान चलाया गया।

अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों को अपने गायों-भैंसों को घर में बांधकर रखने के निर्देश दिए गए। इससे पहले चार दिनों से लगातार मुनादी करा कर उन्हें अपने मवेशियों को खुले में नहीं छोड़ने की समझाईश दी गई। इस दौरान 134 घुमंतू गाय व बैल में से 70 गायों को चिन्हांकित कर पशुपालकों को दिया गया, जो ग्राम को पशु मुक्त बनाने की दिशा में पहला कदम है। इस दौरान पशु मालिकों से अपील की गई कि वे अपने पशुओं को खुले में न छोड़ें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं और फसल नुकसान की घटनाओं को रोका जा सके।

अभियान में गांव के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक और ग्रामीणजन शामिल रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment