Redmi से लेकर Vivo तक अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये दमदार स्मार्टफोन, मिलेंगे एक से बढ़कर एक जबरदस्त फीचर

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो अगले हफ्ते तक का इंतजार कर लें। अगले हफ्ते कई शानदार स्मार्टफोन बाजार में एंट्री करने जा रहे हैं। इसमें Redmi Note 14 सीरीज, Vivo X200 सीरीज के साथ Motorola G35 और Realme Neo 7 शामिल हैं।

कंपनी इन फोन में शानदार डिस्प्ले और प्रोसेसर ऑफर करने जा रही है। इसके साथ ही इन फोन में आपको शानदार डिजाइन भी देखने को मिलेगा। इन अपकमिंग फोन में शानदार रियर कैमरा सेटअप भी ऑफर किया जाएगा। तो आइए जानते हैं अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले इन फोन में क्या खास है।

1. Redmi Note 14 सीरीज
Redmi 14 सीरीज भारत में 9 दिसंबर को लॉन्च होने जा रही है। कंपनी इस सीरीज में तीन फोन- Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro Plus पेश करेगी। ये डिवाइस चीन में पहले ही एंट्री कर चुके हैं। सीरीज के Pro Plus वेरिएंट में आपको सबसे टॉप-एंड फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें कंपनी 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट देखने को मिलेगा। प्रो प्लस वेरिएंट में कंपनी 50 मेगापिक्सल का 2.5x टेलीफोटो कैमरा ऑफर करने वाली है। सीरीज के प्रो वेरिएंट की बात करें तो इसमें आपको डाइमेंशन 7300 अल्ट्रा प्रोसेसर मिलेगा। इसमें कंपनी टेलीफोटो कैमरा ऑफर नहीं कर रही है। अगर आप वैनिला वेरिएंट लेने की सोच रहे हैं तो इसमें आपको डाइमेंशन 7025 अल्ट्रा प्रोसेसर और फुल एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 120Hz OLED डिस्प्ले मिलेगा।

2. Realme Neo 7
Realme Neo 7 को चीन में 11 दिसंबर को लॉन्च किया जाने वाला है। कंपनी इस फोन में 6.78 इंच का 1.5K LTPO डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में डाइमेंशन 9300 प्लस चिपसेट देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। फोन की बैटरी 7000mAh की है, जो 80 वॉट की वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, व्हाइट और ब्लू में आएगा।

3. मोटोरोला G35
मोटोरोला का यह फोन 10 दिसंबर को भारत में एंट्री करेगा। नया फोन कुछ मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुका है। फीचर्स की बात करें तो मोटोरोला के इस फोन में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Unisoc T760 ऑफर करने वाली है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। डिवाइस में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देने वाली है।

4. वीवो X200 सीरीज
वीवो X200 सीरीज के फोन भारत में 12 दिसंबर को लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी इस सीरीज में दो फोन ऑफर करने वाली है। इनके नाम वीवो X200 और वीवो X200 प्रो हैं। दोनों ही फोन में आपको डाइमेंशन 9400 चिपसेट देखने को मिलेगा। सेल्फी के लिए इन डिवाइस में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बेस वेरियंट में वीवो 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर दे रहा है। जबकि, प्रो वेरियंट में यह 200 मेगापिक्सल का है। ये फोन 90 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment