रायपुर।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने एक साथ कई मोर्चों पर भाजपा सरकार को घेरते हुए तीखे सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने बस्तर में भारी बारिश से बिगड़े हालात, छत्तीसगढ़ पीएससी की परीक्षा में गड़बड़ी, अमेरिका द्वारा लगाए गए भारी टैरिफ से राज्य के निर्यात पर संकट, और रायपुर की हरियाली पर मंडरा रहे खतरे जैसे मुद्दों पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।
PSC परीक्षा में गड़बड़ी पर सीबीआई जांच की मांग:
दीपक बैज ने पीएससी की परीक्षा प्रक्रिया को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि—
“कॉपी जांचने का जिम्मा अपात्र और डेपुटेशन पर कार्यरत एलबी शिक्षकों को दिया गया है।
ये नाम खुलेआम मीडिया में आ रहे हैं, फिर गोपनीयता कहां है? इससे निष्पक्षता खत्म हो गई है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नीतियों ने पीएससी को पूरी तरह से अविश्वसनीय बना दिया है, और इस मामले में भी सीबीआई जांच की आवश्यकता है।
बस्तर में तबाही, राहत कार्यों पर सवाल:
दीपक बैज ने कहा कि बस्तर में भारी बारिश ने जनजीवन तबाह कर दिया है:
-
सैकड़ों मकान ढह चुके हैं, गांवों का संपर्क टूट गया है।
-
मवेशी, खाद्यान्न, फसलें सब कुछ बारिश में बह गए।
-
सरकारी राहत कार्य प्रभावहीन हैं – न पर्याप्त राशन, न दवाइयां, न पुनर्वास।
उन्होंने सरकार से तत्काल मुआवजा, राशन और स्वास्थ्य सुविधा देने की मांग की।
अमेरिकी टैरिफ से राज्य को आर्थिक झटका:
दीपक बैज ने कहा कि अमेरिका द्वारा 50% टैरिफ लागू करने से छत्तीसगढ़ के उत्पादों का 95% निर्यात प्रभावित होगा।
“यह सीधा हमला है छत्तीसगढ़ के किसानों, हस्तशिल्पकारों और निर्यातकों पर। बेरोजगारी और आर्थिक नुकसान तय है।”
नुकसान वाले उत्पादों में जैविक कृषि उत्पाद, जड़ी-बूटी, हस्तशिल्प, धातु मूर्तियां, तेंदूपत्ता, चावल आदि शामिल हैं।
शांति नगर पर ऑक्सीजन जोन की वकालत:
रायपुर के शांति नगर क्षेत्र को लेकर बैज ने कहा—
“वहां मॉल, क्लब या होटल नहीं, बल्कि ऑक्सीजन ज़ोन या खेल मैदान बनाया जाए।
रायपुर में पहले ही ग्रीन ज़ोन और खुली जगहों की भारी कमी है।”
उन्होंने सुझाव दिया कि नया रायपुर में यदि व्यावसायिक निर्माण करना है तो वहां पर्याप्त जगह उपलब्ध है।

Author: Deepak Mittal
