गरीब आदिवासी कृषकों से करोड़ों की ठगी – विधायक अनिला भेड़िया की पहल पर जालसाजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बालोद/ रायपुर:  ठगी का मामला प्रकाश में आया है दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र में,,नाबार्ड के नाम पर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। खुद को नाबार्ड अधिकारी बताकर कुछ जालसाजों ने बालोद व मानपुर-मोहला-चौकी जिले के सैकड़ों गरीब आदिवासी कृषकों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की। आरोपियों ने किसानों के नाम पर विभिन्न बैंकों से लाखों रुपये के लोन पास कराए और फिर उनके खातों से संपूर्ण राशि फर्जी तरीके से आहरण कर ली।
आदिवासी कृषकों से हुई इस ठगी को गंभीरता से लेते हुए डौण्डीलोहारा की विधायक अनिला भेड़िया ने तत्काल पहल की। उनकी संवेदनशीलता और प्रशासनिक सक्रियता के चलते जालसाजों के खिलाफ थाना राजहरा में गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

कैसे हुई ठगी?,,पीड़ित कृषकों ने बताया कि जनवरी-फरवरी माह में कुछ लोग उनके गांव पहुंचे और स्वयं को नाबार्ड का अधिकारी बताकर सोलर प्लेट, बोर, फेंसिंग और ट्रैक्टर दिलाने का लालच दिया। कम ब्याज दर और 80-90% सब्सिडी का झांसा देकर उनसे खेत का पट्टा और आधार कार्ड लेकर विभिन्न बैंकों में लोन का फॉर्म भरवाया। किसानों के खाते में 5 से 12 लाख तक की राशि आई, लेकिन पूरी रकम बिना जानकारी के निकाल ली गई। जब किसानों ने तथाकथित अधिकारियों से संपर्क करना चाहा तो वे लगातार गुमराह करते रहे और बाद में मोबाइल फोन बंद कर दिया।

कृषकों की गुहार और विधायक की पहल
ठगी का शिकार किसान जब न्याय के लिए भटकते रहे और पुलिस कार्यवाही में देरी देखी तो वे विधायक अनिला भेड़िया से मिले। उन्होंने तुरंत इस प्रकरण को गंभीरता से लिया और जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से सीधे बातचीत कर तत्काल एफआईआर दर्ज करने व दोषियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।उनकी पहल पर थाना राजहरा में मुख्य एफआईआर दर्ज की गई, साथ ही अन्य संबंधित थानों में भी शून्य में एफआईआर दर्ज कर प्रकरण भेजा गया है।

रतिराम कोसमा की भूमिका
बालोद जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व विधायक प्रतिनिधि रतिराम कोसमा किसानों को थाना राजहरा लेकर पहुंचे। दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक वे थाने में डटे रहे और किसानों का बयान दर्ज होने तक सहयोग करते रहे।एफआईआर दर्ज होने के बाद पीड़ित कृषकों ने विधायक अनिला भेड़िया की संवेदनशील पहल और रतिराम कोसमा के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। किसानों ने उम्मीद जताई कि उन्हें शीघ्र ही न्याय मिलेगा और उनकी मेहनत की कमाई वापस होगी,,!

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment