बिलासपुर। अन्नपूर्णा कॉलोनी सेक्टर 3 शिव मंदिर परिसर का फ्लोरिंग कार्य पार्षद निधि से किया किया गया जिसमे कॉलोनी वासियों के द्वारा श्रम दान कर इस पुण्य कार्य में भागीदारी निभा कर साक्षी बने। मंदिर परिसर में शिव जी की पूजा अर्चना भोग प्रसाद का वितरण कर फ्लोरिंग का कार्य शुभारंभ किए इस नेक कार्य के लिए मंदिर समिति एवम् वार्ड वाशियो ने वार्ड पार्षद इब्राहिम खान अब्दुल का आभार किया। कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष डी प्रसाद , अप्पा राव , जगन पटनायक, पार्थो घोष, बरुण दास, पिंटू दत्ता, डि एन राव, राजू कौशल, संजय बाबा जी, सी नविन, देवेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, राजा मूर्ति, रामा राव, विमल दा, जोगेंद्र गोयल। मातृशक्ति यू. ज्योति, ए. अनुराधा, मीरा पटनायक एवम् वार्ड वाशियो की उपस्थिति रही है।
