सरगुजा। अंबिकापुर में बीते दिनों, खास कर कल भारी बारिश के कारण जलजमाव होने की समस्या बहुत गंभीर है – इसके साथ ही बाढ़ के कारण आसपास गांवों से सम्पर्क टूट गया है।
कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने इस विषय में सरगुजा और सूरजपुर के प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर के उनसे राहत और बचाव कार्यों के बारे में चर्चा की, जानकारी ली और सुझाव मुहैया किए।
साथ ही, कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील है कि इस अतिवृषि के समय में पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं। फंसे हुए लोगों तक राशन, दवाइयों और ज़रूरी राहत सामग्री पहुंचाने में पूरी ताकत लगाएं। यह समय एकजुट होकर मानवता की सेवा करने का है। हम सभी मिलकर इस मुश्किल घड़ी का सामना करेंगे।
