सभी लोग सुरक्षित बाहर निकाले गए
रायपुर। तेलीबांधा स्थित बेबीलॉन टावर के तीसरे माले में मंगलवार को अचानक आग लग गई। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
बचाव दल ने अंदर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बाहर निकले लोगों ने बताया कि धुएं के कारण घबराए लोग कांच तोड़कर कूदने की तैयारी कर रहे थे, तभी दमकल और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और सभी को बाहर निकाल लिया।
सभी लोग सुरक्षित हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी और कलेक्टर स्वयं मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान की निगरानी की।

Author: Deepak Mittal
