(जे. के. मिश्रा ) बिलासपुर/18 सितंबर को कलेक्ट्रेट के सामने चक्काजाम करने वालों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इस प्रदर्शन के दौरान सड़क पर बैठने से यातायात बाधित हो गया था, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
तारबाहर थाना क्षेत्र में झंडा विवाद को लेकर पहले ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिन पर फिलिस्तीनी झंडा लहराने का आरोप लगा था। इसके बाद आरोपी पक्ष के लोग कलेक्ट्रेट के सामने जुटकर जमानत की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए थे। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने से सड़क जाम हो गई और यातायात में अवरोध उत्पन्न हुआ।

यातायात बाधित होने से परेशान एक व्यक्ति ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद एक महिला समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस घटना की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया में है।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146902
Total views : 8162137