
मुंगेली- उक्त विषय में मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत सरगांव के वार्ड क्रमांक 6 राम सप्ताह चौक के निवासी दुर्गेश वर्मा पिता दुख हरण वर्मा जो की पढ़ाई के साथ इलेक्ट्रिशियन का कार्य करता है ने थाना सरगांव में दिनांक 22.7.2024 की रात्रि एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बाबू मनमीत सिंह खालसा के स्कूल में अनुपस्थित रहने टीसी प्रदान न करने ऊपर से फोन पर युवक को गंदी-गंदी गालियां देने का मामला बताया है।
युवक के लिखित आवेदन में यह बताया गया है कि वह 22 जुलाई 2024 को तकरीबन 11:30 बजे सुबह स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल अपना टीसी लेने गया था जहां स्कूल के बाबू मनमीत सिंह खालसा स्कूल में अनुपस्थित थे क्योंकि कॉलेज में प्रवेश का अंतिम दिवस 23 जुलाई 2024 था और टीसी की अति आवश्यकता थी अतः युवक के द्वारा उनका पता लगाते हुए उनके निज निवास बिट्टू दा ढाबा उनसे मिलने हेतु गया ताकि उनसे मिलके बात कर सके समय रहते कॉलेज में दाखिला हो जाये और भविष्य खराब न हो परन्तु वहां भी उनकी मुलाकात मनमीत सिंह खालसा से नहीं हुई



वे वहां से वापस आ रहे थे की सरगांव के नए गुरुद्वारा के पास दोपहर करीब 12:26 में उनके मोबाइल नंबर 89660 98791 पर मोबाइल नंबर 96912 70350 से फोन आया और गंदी-गंदी गालियां देने लगा जिसकी मैं लिखित रिपोर्ट दर्ज आवेदन पेश कर रहा हूं ।

युवक ने लिखित आवेदन के साथ टीसी लेने हेतु दिए गए प्रतिवेदन के साथ ही गाली गलौज की ऑडियो रिकार्डिंग कार्यवाही करने हेतु सलंग्न की है। थाना सरगांव द्वारा उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए युवक के लिखित आवेदन और उपलब्ध सबूतों के मद्देनजर भारतीय न्याय संहिता (B.N.S.) 2023 की धारा 296 व 351(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया है।

Author: Deepak Mittal
