रायपुर।
राजधानी रायपुर में स्क्रैप दिलाने के नाम पर करोड़ों के कारोबार में एक और ठगी का मामला सामने आया है। खमतराई थाना पुलिस ने कबीर नगर निवासी 63 वर्षीय वासुदेव अग्रवाल की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। वासुदेव “साईंनाथ इंटरप्राइजेज” नाम से गोंदवारा क्षेत्र में स्क्रैप व्यवसाय करते हैं।
पुलिस के अनुसार, अक्टूबर 2021 में एआर इंटरप्राइजेज के कारोबारी मिर्जा अनवारूलज्मा ने उन्हें स्क्रैप सामग्री बाजार दर से कम कीमत पर उपलब्ध कराने का सौदा किया था। भरोसा दिलाने के बाद उसने अग्रिम के तौर पर वासुदेव से 20 लाख रुपये ले लिए।
लेकिन चार साल बीत जाने के बाद भी न तो स्क्रैप की आपूर्ति की गई और न ही राशि वापस की गई। लगातार टालमटोल से परेशान होकर वासुदेव ने आखिरकार सोमवार रात खमतराई थाने में मिर्जा अनवारूलज्मा के खिलाफ IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी से पूछताछ की तैयारी की जा रही है।

Author: Deepak Mittal
