नशे में कार चला रहे युवक के खिलाफ FIR, सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर: सरकंडा थाना क्षेत्र के नूतन चौक में हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा चालक की लापरवाही और शराब के नशे में वाहन चलाने के कारण हुआ।

पुलिस के अनुसार, आरोपी चालक नीरज द्विवेदी अपने मित्र आनंद चंद्रा, अंशु चंद्रा और हिमांशु राठौर के साथ नेक्सॉन कार (क्रमांक सीजी 12 एयू 0995) से रात करीब 11:15 बजे नूतन चौक की ओर जा रहा था। तेज रफ्तार में कार मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क से उतरने लगी। इसी दौरान अचानक ब्रेक लगाने और स्टीयरिंग को लगभग 90 डिग्री तक मोड़ने से कार झटके से दूसरी लेन में चली गई।

इसी समय सामने से आ रही हाइवा (क्रमांक सीजी 18 जे 9955) से कार की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि कार चालक नीरज द्विवेदी शराब के नशे में था, जिसके कारण वह वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। हादसे में चालक के बगल की सीट पर बैठे हिमांशु राठौर और पीछे बैठी अंशु चंद्रा गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और दुर्घटना में मृत्यु कारित करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही कार की रफ्तार, शराब सेवन की पुष्टि और अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच की जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नूतन चौक का यह मोड़ पहले से ही दुर्घटना की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है। हादसे के बाद क्षेत्र में यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग तेज हो गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, हादसे में जान गंवाने वाले युवकों के परिजनों ने न्याय की मांग की है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment