प्राकृतिक आपदा के 06 प्रकरणों में मृत्यु पर 24 लाख रुपए की आर्थिक सहायता जारी..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

कोंडागांव : कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा पीड़ितों के 06 प्रकरणों में वारिसों को 24 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि प्रदान की गयी।

कलेक्टर द्वारा बड़ेराजपुर तहसील के ग्राम बड़ेराजपुर निवासी बेमबाई की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु होेने पर जंगलूराम को, कोण्डागांव तहसील के ग्राम करंजी निवासी राहुल कोर्राम की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर माता संतरीन कोर्राम, पिता ललित कोर्राम को, मर्दापाल तहसील के ग्राम बालासार निवासी टिकश्वर उर्फ टंकेश्वर की पानी में डूबने से मृत्यु पर पत्नी भागबती को, बड़ेराजपुर तहसील के ग्राम चिचाड़ी निवासी सुरजू की तेज आंधी व बारिश होने से निर्माणाधीन मकान के सेन्ट्रींग लकड़ी, गिट्टी व रेत गिरने से उसमें दबने से मृत्यु होने पर पत्नी मंगतीन को, कोण्डागांव तहसील के ग्राम ईसलनार निवासी मेहतरीन नेताम की सर्पदंश से मृत्यु होने पर पति पीलाराम नेताम को, बड़ेराजपुर तहसील के ग्राम कोरगांव निवासी बमीता मरकाम की सर्पदंश में मृत्यु होने पर माता बुधिया मरकाम को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गयी।

कलेक्टर द्वारा सभी प्रकरणों में चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान करते हुए स्वीकृत आर्थिक सहायता राशि सम्बन्धित वारिसों के बैंक खाते में हस्तांतरित करने के निर्देश सम्बन्धित तहसीलदारों को दिए गए हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment