रायपुर ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग! आसमान में धुंए का गुब्बारा, पास में IOC रिफिलिंग प्लांट भी खतरे में

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र, फेस वन में टायर जलाकर ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लगभग आधा दर्जन दमकल की गाड़ियाँ आग बुझाने में लगी हैं, लेकिन आग बार-बार भड़क रही है। इसके चलते आसमान में दो-तीन किलोमीटर तक धुंआ फैला हुआ नजर आ रहा है।

चौंकाने वाली बात यह है कि इस फैक्ट्री के ठीक पीछे सड़क के दूसरी ओर आईओसी का वाटलिंग रिफिलिंग प्लांट भी है, जहां घरेलू और कामर्शियल सिलेंडरों में गैस रिफिल होती है। कैप्सूल टैंकरों से गैस आती है। सवाल उठता है कि आखिर कैसे इतनी जोखिम भरी फैक्ट्री को यहां अनुमति मिली।

फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिकों ने बताया कि आग सुबह लगी। फैक्ट्री में फायर सिस्टम मौजूद नहीं है, और पानी से आग बुझाने का प्रयास भी असफल रहा।

इस क्षेत्र में टायर जलाकर ऑयल बनाने वाली करीब आधा दर्जन फैक्ट्रियां हैं, जिनकी वजह से आस-पास के दर्जनभर गांवों में सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। लोग लगातार दुर्गंध और प्रदूषण से परेशान हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment