स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सरगांव में 24 छात्राओं को निःशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव- स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सरगांव में निःशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक रहे जिन्होंने छात्राओं की शिक्षा को मजबूत बनाने पर विशेष बल देते हुए कहा कि ऐसी सरकारी सुविधाएं न केवल उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाएंगी, बल्कि समाज की प्रगति का आधार भी सिद्ध होंगी।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुई।तत्पश्चात विद्यालय की प्राचार्य डॉ. स्नेहलता चंद्रा ने शाला प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें विद्यालय की उपलब्धियों और छात्राओं की प्रगति पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम की कक्षा नवमी में अध्ययनरत कुल 24 छात्राओं को निःशुल्क साइकिलें वितरित की गईं। ये साइकिलें सरस्वती योजना के तहत प्रदान की गईं, जो छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण पहल है और ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहन देने का माध्यम बनी हुई है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से धरमलाल कौशिक ने अपने संबोधन में छात्राओं की शिक्षा के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने कहा, “शिक्षा के प्रसार हेतु छात्राओं को प्रदान की जा रही ये सुविधाएं उनके उज्जवल भविष्य के लिए वरदान सिद्ध होंगी। आज का समय ऐसा है जब बालिकाओं को सशक्त बनाना आवश्यक है, क्योंकि शिक्षित नारी ही परिवार और समाज की नींव मजबूत करती है।

सरकार की यह योजना न केवल परिवहन की समस्या को हल करती है, बल्कि छात्राओं को नियमित स्कूल पहुंचने के लिए प्रेरित भी करती है। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अपनी बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें, ताकि छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में हर बालिका आत्मनिर्भर बने।” उन्होंने आगे कहा कि ऐसी योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रॉपआउट दर कम होगी और बालिकाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा, जो राष्ट्र निर्माण में योगदान देगी।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना “एक पेड़ मां के नाम” के तहत विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी माताओं के साथ वृक्षारोपण किया। यह गतिविधि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का एक सकारात्मक प्रयास साबित हुई, जिसमें विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए।

विद्यालय में सामाजिक अंकेक्षण का विशेष आयोजन भी हुआ जिसमें अनुविभागीय अधिकारी पथरिया रेखा चंद्राकर, तहसीलदार सरगांव अतुल वैष्णव तथा नोडल अधिकारी के.के. राजपूत उपस्थित रहे।
इनकी रही मुख्य उपस्थिति
नगर पंचायत अध्यक्ष परमानंद साहू, शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राम जुड़ावन साहू,नरेंद्र शर्मा, पोषण यादव, पंकज वर्मा, हैप्पी हुरा, घनश्याम राजपूत,अशोक ठाकुर, रघु ठाकुर, उदित साहू ,तरुण अग्रवाल, हिरावन साहू, बैसाखू साहू, विष्णु राजपूत सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं पालकगण बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Author: Deepak Mittal
