
निर्मल अग्रवाल : मुंगेली- मुंगेली जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है जंहा जिले के आबकारी उपनिरीक्षक अमित शाह पर अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति को जातिगत गालियां और धमकी दी गयी है । शाह द्वारा उक्त व्यक्ति को अवैध शराब की बिक्री करने और कमीशन से मना करने पर कार्यालय बुलाकर जातिगत गलियों दी गयी।
ज्ञात हो कि अमित शाह पर जिले में अवैध शराब की बिक्री का मामला और भी तूल पकड़ने लगा है जब शाह पर इसके पूर्व भी कई मामले कार्यालय कलेक्टर में लंबित पड़े हुए है।
मामले में मिली पूर्ण जानकारी के अनुसार ग्राम बरमपुर तहसील लालपुर निवासी तारण भास्कर ने इस विषय को लेकर अजाक थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि उनके द्वारा दिनांक 06 सितम्बर 2024 को अनुसूचित जाति/जनजाति एक्ट के तहत कार्यवाही करने शिकायत दर्ज कराई गई थी मेरी शिकायत पर मुझे जाती प्रमाण पत्र जमा करने कहा गया 12/09/24 को मेरे द्वारा स्थायी जाती प्रमाण पत्र जमा किया गया।
परंतु आज पर्यंत 15 दिन बीत जाने पर भी कोई कार्यवाही नही की जा रही मुझे जातिगत गाली और झूठे केस में फंसा देने की मिली धमकी से मैं बुरी तरह छुब्ध हूँ । उन्होंने पुलिस अधीक्षक मुंगेली को लिखित आवेदन प्रस्तुत कर शाह पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उचित कार्यवाही किये जाने की अपील की है।

अनुसूचित जाति आयोग में भी की शिकायत–

तारन भास्कर द्वारा इस विषय को लेकर एक लिखित शिकायत छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग में भी की गई है।
अजाक थाना द्वारा 15 दिन बीत जाने पर भी कार्यवाही नही की जा रही है जिससे वे बुरी तरह पीड़ित है उन्हें डर है कि आबकारी उपनिरीक्षक अमित शाह कंही उन्हें झूठे केस में फंसाकर जेल न दाखिल करवा दे। उन्होंने न्याय की अपील करते हुए उक्त अधिकारी पर उचित और ठोस कार्यवाही की मांग की है।
बरहाल अमित शाह द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए खुलेआम अवैध शराब की बिक्री कराकर शासन प्रशासन को मुंह चिढ़ाते नज़र आ रहे हैं। अजाक थाने द्वारा कार्यवाही का न किया जाना , पूर्व के लंबित मामले , और वर्तमान विषय पर जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश पाल का मौनिकरण भ्र्ष्टाचार की जड़ों को मजबूत कर गरीबो की असुनवाई करते हुए भारतीय न्याय व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते नज़र आ रहा है । अब देखने वाली बात यह है कि कब तक इस विषय पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की जाएगी।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146902
Total views : 8162137