बिलासपुर: आबकारी विभाग ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक कंटेनर से 1000 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। जब्त की गई शराब की कीमत 1 करोड़ रुपए से अधिक आंकी जा रही है।
बिलासपुर के छतौना इलाके में आबकारी विभाग की स्टेट और डिविजन टीम ने संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने एक संदिग्ध कंटेनर को रोका और जांच की, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब पाई गई।
जांच में सामने आया कि यह शराब गोवा से भूटान भेजी जा रही थी, लेकिन दस्तावेजों की जांच करने पर परमिट फर्जी निकला। इस बड़े रैकेट के पीछे पंकज सिंह और जय बघेल का नाम सामने आया है।
इस अवैध शराब को शहर में सप्लाई करने के लिए “जय मां लक्ष्मी” कोड का उपयोग किया जा रहा था। माना जा रहा है कि यह शराब चुनाव के दौरान खपाने की योजना थी।
फिलहाल, आबकारी विभाग इस पूरे मामले की गहन जांच कर रहा है और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई के बाद जिले में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
