बलौदाबाजार में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 45 लीटर महुआ शराब और 1100 किग्रा लाहन जब्त

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिले में अवैध शराब निर्माण, भंडारण और परिवहन के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कसडोल क्षेत्र में आबकारी टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 45 बल्क लीटर महुआ शराब और 1100 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त की है।

दो आरोपियों से बरामद की गई अवैध शराब

कार्रवाई के दौरान ग्राम सैयहाभाठा (चौकी बया क्षेत्र) के निवासी देवप्रसाद यादव (35 वर्ष) के कब्जे से 20 लीटर हाथभट्ठी महुआ शराब और 600 किग्रा महुआ लाहन जब्त की गई। वहीं, वासुदेव यादव (32 वर्ष) से 25 लीटर महुआ शराब और 500 किग्रा लाहन बरामद किया गया।

इस तरह कुल 45 लीटर महुआ शराब और 1100 किग्रा महुआ लाहन ज़ब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2)(1)(च) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी की भूमिका अहम

इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जलेश कुमार सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। विभाग ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने का संकेत दिया है।

जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी स्थान पर अवैध शराब निर्माण या बिक्री की सूचना मिले तो तुरंत संबंधित विभाग को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment