हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान बना जनआंदोलन: बालोद जिले में देशभक्ति और स्वच्छता की अनूठी मिसाल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बालोद, 8 अगस्त 2025: स्वतंत्रता दिवस 2025 की तैयारी में बालोद जिला पूरे उत्साह, जोश और जनभागीदारी के साथ एक नई मिसाल कायम कर रहा है। “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान जिलेभर में जनआंदोलन का रूप ले चुका है। देशभक्ति और स्वच्छता को एक साथ जोड़ने वाला यह अभिनव प्रयास आम जनता में व्यापक जागरूकता और सहभागिता को प्रेरित कर रहा है।

जिला पंचायत बालोद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील कुमार चंद्रवंशी के कुशल नेतृत्व और सतत प्रेरणा से यह अभियान घर-घर पहुंच रहा है। उनके दिशा-निर्देशन में बालोद जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रप्रेम और नागरिक जिम्मेदारियों को लेकर नई चेतना जागृत हो रही है।

जनपद पंचायत डौडी में रणनीतिक बैठक

अभियान के तहत जनपद पंचायत डौडी में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जनपद पंचायत डौडी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी.डी. मंडले ने की। इस बैठक में क्षेत्रीय अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों और मैदानी अमले ने भाग लिया। श्री मंडले ने सभी से इस महाअभियान को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान करते हुए इसे जनांदोलन के रूप में देखने की अपील की।

अभियान की प्रमुख गतिविधियां:

🔸 8 से 15 अगस्त तक स्वतंत्रता उत्सव की श्रृंखला
प्रत्येक गांव, वार्ड और विद्यालय में तिरंगा रैलियां, प्रेरक भाषण, स्वच्छता श्रमदान, सामूहिक संकल्प और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

🔸 रचनात्मक प्रतियोगिताएं और जनभागीदारी
रंगोली, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी, प्रेरक पत्र लेखन, तिरंगा राखी निर्माण और तिरंगे के इतिहास पर आधारित गतिविधियां आयोजित होंगी। तीन रंगों की बुनाई का प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र रहेगा।

🔸 स्वच्छता को राष्ट्रीय कर्तव्य के रूप में स्थापित करना
सामूहिक श्रमदान के माध्यम से सार्वजनिक स्थानों की सफाई की जाएगी। मोहल्लों और गांवों को तिरंगे से सजाया जाएगा।

🔸 तिरंगे का सम्मान और नई पीढ़ी में देशप्रेम
विद्यालयों में तिरंगे के महत्व और देशभक्ति की भावना को जागृत करने के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

नेतृत्वकर्ताओं की अपील

मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील कुमार चंद्रवंशी ने जिलेवासियों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा:

“यह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि देने और राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने का सुनहरा अवसर है। हर घर तिरंगा लहराकर हम अपनी जिम्मेदारी का परिचय दें।”

वहीं, जनपद पंचायत डौडी के सीईओ डी.डी. मंडले ने भी ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाएं और हर गली, हर घर को तिरंगे व स्वच्छता से गौरवान्वित करें।

बालोद जिले में यह अभियान सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्रीय चेतना और सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्सव बन चुका है। देशभक्ति और स्वच्छता का यह संगम एक नए भारत की ओर प्रेरणादायक कदम है।

“तिरंगा हमारी पहचान है, स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी। आइए इस स्वतंत्रता उत्सव में एकजुट होकर राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रीय कर्तव्यों का पालन करें।”

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

November 2025
S M T W T F S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  

Leave a Comment