कोयला घोटाले के मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने बड़ी कार्रवाई की है। क्लर्क जयचंद कोसले के जांजगीर के अविनाश स्मार्ट सिटी स्थित आवास पर दबिश दी गई। जानकारी के अनुसार, ए-53 बंगला पर EOW की जांच जारी है।
बताया जा रहा है कि जयचंद कोसले, पूर्व आईएएस अधिकारी सौम्या चौरसिया के करीबी हैं। इस समय जयचंद कोसले घर पर ही मौजूद हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है।
पूरे मामले में 10 अधिकारियों की विशेष टीम जांच और पूछताछ की कार्रवाई कर रही है।

Author: Deepak Mittal
