EOW–ACB ने छत्तीसगढ़ के कई स्थानों पर मारे छापे…

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और कोंडागांव में 20 ठिकानों पर कार्रवाई

EOW–ACB की टीम ने रविवार तड़के रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और कोंडागांव सहित राज्य के विभिन्न जिलों में लगभग 20 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में हुए आबकारी और DMF घोटाले की जांच के सिलसिले में की गई है।

सरगुजा में टीम ने पशु चिकित्सक डॉ. तनवीर अहमद और सत्तीपारा निवासी सप्लायर अमित अग्रवाल के ठिकानों पर दबिश दी।

बताया जा रहा है कि दोनों के खिलाफ DMF फंड के दुरुपयोग से जुड़े महत्वपूर्ण इनपुट मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। डॉ. अहमद भूपेश सरकार के समय पशु चिकित्सा उप संचालक रहे थे और सरगुजा व बलरामपुर में पदस्थ थे। वहीं अमित अग्रवाल का नाम DMF सप्लाई मामलों में सामने आया है।

रायपुर में EOW–ACB टीम ने पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की। टीम दस्तावेजों और वित्तीय लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड की विस्तृत जांच कर रही है।

रविवार सुबह अलग-अलग टीमों ने एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी शुरू की, जिससे कार्रवाई का दायरा और भी व्यापक हो गया। बिलासपुर और अन्य जिलों में भी संदिग्ध ठिकानों से दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और महत्वपूर्ण फाइलें जांच के लिए जुटाई जा रही हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment