आम नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं का समुचित लाभ सुनिश्चित कराएं: कलेक्टर चन्द्रवाल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

बालोद,कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। इसे ध्यान में रखते हुए जिले के प्रत्येक नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं का समुचित लाभ सुनिश्चित कराना अत्यंत आवश्यक है। कलेक्टर   चन्द्रवाल आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग की समीक्षा बैठक में विभाग के अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं।  चन्द्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य की रक्षा करना मनुष्य की सर्व प्रमुख आवश्यकताओं में से एक है। इसलिए इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नही की जाएगी। बैठक में मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महेश सूर्यवंशी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अखिलेश शर्मा, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. ज्योति गजभिए सहित खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में  चन्द्रवाल ने विकासखण्डवार स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इसके अंतर्गत उन्होंने जिला अस्पताल के अलावा सामुदायिक, प्राथमिक एवं उपस्वास्थ्य केंद्रों में संस्थागत प्रसव की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने अधिकारियों को चिकित्सकों एवं अन्य सभी अधिकारी-कर्मचारियों की मुख्यालय में उपस्थिति कराने के भी निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने टीकाकरण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि की भी समीक्षा की। उन्होंने चिरायू टीम को नियमित रूप से स्कूलों का निरीक्षण कराकर बच्चों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों की समीक्षा करते हुए रिक्त पदों की पूर्ति हेतु शीघ्र कार्यवाही करने को कहा। इस दौरान उन्होेंने कैंसर, डायबिटिज, मनोरोग आदि बीमारियों की जाँच एवं उपचार की कार्य की समीक्षा करते हुए इस कार्य को विशेष प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने तबांकू नियंत्रण एवं टीबी मुक्त भारत अभियान की भी समीक्षा की।

चन्द्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की बाॅयोमेट्रिक उपस्थिति के कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी अस्पतालों में अधिकारी-कर्मचारियों की शीघ्र बाॅयोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित कराने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि मितानिनों के पास आम नागरिकों के लिए जरूरी दवाइयां पूरे समय उपलब्ध होनी चाहिए।   चन्द्रवाल ने अस्पतालों की समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा मेडिकल प्रमाणपत्र बनाने के लिए तिथि निर्धारित करने एवं शिविर आदि लगाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि मरीजों के साथ चिकित्सकों एवं सभी अधिकारी-कर्मचारियांे का व्यवहार मधुर एवं आत्मीय होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने आयुष विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की,

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *