हॉस्टल मेस में खराब खाना परोसे जाने से भड़के GGU छात्र, कुलपति निवास का किया घेराव

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर: न्यायधानी बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी (GGU) एक बार फिर विवादों में घिर गई है। हॉस्टल मेस में खराब और घटिया गुणवत्ता का खाना परोसे जाने से नाराज छात्रों ने देर रात जमकर हंगामा किया और कुलपति निवास का घेराव कर नारेबाजी की।

जानकारी के अनुसार, आंबेडकर हॉस्टल के छात्र लंबे समय से मेस की बदहाल व्यवस्था और खाने की खराब गुणवत्ता को लेकर शिकायत कर रहे थे। छात्रों का कहना है कि बार-बार मांग करने के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इसी उपेक्षा से आक्रोशित होकर छात्रों ने मंगलवार देर रात कुलपति निवास का घेराव कर दिया।

छात्रों ने आरोप लगाया कि हॉस्टल मेस में परोसा जा रहा खाना न केवल स्वादहीन है, बल्कि स्वास्थ्य के लिहाज से भी ठीक नहीं है। कई बार खराब और अधपका भोजन परोसे जाने की शिकायत की गई, लेकिन प्रबंधन ने कोई सुधार नहीं किया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मेस व्यवस्था में तत्काल सुधार की मांग की।

गौरतलब है कि हाल ही में विश्वविद्यालय के तात्या भील बॉयज़ हॉस्टल में एक और गंभीर घटना सामने आई थी। बीटेक छात्र हर्ष अग्रवाल पर नाश्ता मांगने को लेकर मेस कर्मियों द्वारा चाकू से हमला करने की कोशिश की गई थी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें रसोइए को हाथ में चाकू लेकर छात्र को दौड़ाते देखा गया था। आरोप है कि मेस में काम करने वाले दीपेंद्र और दीपक केवट ने छात्र के साथ मारपीट की थी।

लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं से विश्वविद्यालय की सुरक्षा और व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल, छात्रों के प्रदर्शन के बाद प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment