सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में स्थित नक्सल प्रभावित तुमालपाड़ के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक नक्सली मारा गया।
यह मुठभेड़ डीआरजी, जिला बल और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम द्वारा की गई। मुठभेड़ स्थल से हथियार और नक्सली सामग्री भी बरामद की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को तुमालपाड़ के जंगलों में नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया।
इसी दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की। मुठभेड़ के बाद नक्सलियों को पीछे हटना पड़ा, और मौके से एक नक्सली का शव बरामद हुआ।
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से हथियार, विस्फोटक सामग्री और अन्य नक्सली उपकरण भी बरामद किए हैं।
इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि अन्य नक्सलियों की मौजूदगी का पता लगाया जा सके।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146501
Total views : 8161497