डोंगरगढ़ में फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक पुलिस जवान घायल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

कनघुर्रा के जंगल में हुई सुबह-सुबह आमने-सामने की भिड़ंत, घायल जवान को अस्पताल ले जाया जा रहा

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ रेंज के कनघुर्रा के घने जंगलों में शुक्रवार सुबह नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान नक्सलियों की ओर से फायरिंग में एक पुलिस जवान गोली लगने से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार आरक्षक के पैर में गोली लगी है, जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया जा रहा है।

सूत्रों का कहना है कि यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बलों की टीम नियमित गश्त पर थी। तभी नक्सलियों ने घात लगाकर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला और इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।

फोर्स अभी भी कनघुर्रा के जंगलों में व्यापक तलाशी अभियान चला रही है। मुठभेड़ से जुड़ी और जानकारी का इंतजार है, अपडेट जल्द जारी किए जाएंगे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment